Jyotish Didi
Jyotish Didi
Sep 13, 2019
पितृ पक्ष श्राद्ध कर्म 2019
Sep 13 - Sep 28
श्राद्ध पक्ष विवरण 2019 13 सितम्बर-( शुक्रवार ) पूर्णिमा श्राद्ध 14 सितम्बर-( शनिवार ) प्रतिपदा ( पड़वा )श्राद्ध 15 सितम्बर ( रविवार ) द्वितीया श्राद्ध 16 सितम्बर ( सोमवार ) विशेष:-आज कोई श्राद्ध नहीं रहेगा।लेकिन जो व्यक्ति दिनॉंक 15 सितम्बर मे द्वितीया तिथि का श्राद्ध नहीं कर पाये वह आज दिनॉंक 16 सितम्बर को दोपहर 01:35 से 02:36 तक कर सकते है। 17 सितम्बर ( मगंलवार ) तृतीया श्राद्ध 18 सितम्बर ( बुधवार ) चतुर्थी श्राद्ध 19 सितम्बर ( गुरूवार ) पंचमी श्राद्ध 20 सितम्बर ( शुक्रवार ) षष्ठी श्राद्ध 21 सितम्बर ( शनिवार ) सप्तमी श्राद्ध 22 सितम्बर ( रविवार ) अष्टमी श्राद्ध 23 सितम्बर ( सोमवार ) नवमी श्राद्ध / सौभाग्यवतीनां श्राद्ध 24 सितम्बर ( मगंलवार ) दशमी श्राद्ध 25 सितम्बर ( बुधवार ) एकादशी श्राद्ध (दोपहर 01:30 से 02:09 तक ) 25 सितम्बर ( बुधवार ) द्वादशी श्राद्ध / संन्यासियों का श्राद्ध ( दोपहर 02:09 से 03:53 तक ) 26 सितम्बर ( गुरूवार ) त्रयोदशी श्राद्ध 27 सितम्बर ( शुक्रवार ) चतुर्दशी श्राद्ध { चतुर्दशी तिथि को शस्त्र,विष,दुर्घटनादि ( अपमृत्यु ) से मृतकों का श्राद्ध किया जाता है।उनकी मृत्यु चाहे किसी भी तिथि मे हुई हो।चतुर्दशी तिथि मे सामान्य स्वाभाविक मृत्यु वालो का श्राद्ध अमावस्या मे करने का शास्त्रों मे विधान है } 28 सितम्बर ( शनिवार )अमावस्या/अज्ञात तिथि वालो का श्राद्व। 29सितंबर से नवरात्र प्रारम्भ।